LIC IPO: एलआईसी (LIC) के आईपीओ (आईपीओ) का निवेशक बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं माना जा रहा है कि इस हफ्ते यह फैसला हो जाएगा की एलआईसी का आईपीओ कब आएगा संभावना जताई जा रही है कि मई के दूसरे हफ्ते तक आईपीओ आ सकता है। इससे पहले सरकार का प्लान एलआईसी को अप्रैल तक लिस्ट कराने का था लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सरकार को इस फैसले को टालना पड़ा निवेशक एलआईसी के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है।
अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बातें जानना बेहद जरूरी है।
इस पोस्ट में
1 एलआईसी के शेयरों के लिए एक पॉलिसी होल्डर के रूप में अप्लाई किया जा सकता हालांकि इसके लिए पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है।
2 एलआईसी ने इशू साइज का 10 फीसदी अपने पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व रखा है जबकि कर्मचारियों के लिए 5 फ़ीसदी का कोटा तय किया गया है।
3 सभी पॉलिसी होल्डर्स जो सरेंडर, मैच्योरिटी या मृत्यु के चलते एलआईसी के रिकॉर्ड से बाहर नहीं हुए हैं वे इस शेयर सेल में भाग लेने के लिए एलिजिबल है
पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्व कैटेगरी में एप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अमाउंट और यूपीआई रूट के जरिए आवेदन करना होगा।
4 एक एलिजिबल पॉलिसी होल्डर को डिस्काउंट के बाद अधिकतम ₹2 लाख तक के शेयर आवंटित किए जा सकते हैं अगर किसी के पास एलआईसी पॉलिसी नहीं है तो वह रिटेल कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकता है।
5 एलआईसी के आईपीओ में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है इसका मतलब हुआ कि पॉलिसी होल्डर्स लिस्टिंग के दिन ही शेयर बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।
एलआईसी(LIC) का आईपीओ(IPO) देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है फिलहाल पेटीएम(PAYTM) का आईपीओ सबसे बड़ा है। नवंबर महीने में पेटीएम ने आईपीओ के जरिए अट्ठारह हजार करोड़ रुपए जुटाए थे। सरकार एलआईसी में करीब 31.6 करोड़ या पांच परसेंट शेयर बेचकर 65,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है लिस्टिंग के बाद एलआईसी का मार्केट वैल्यूएशन रिलायंस इंडस्ट्री और टीसीएस(TCS) जैसी टॉप कंपनियों के बराबर होगा।
एलआईसी के आईपीओ में विदेशी निवेशक भी हिस्सा ले सकते हैं एलआईसी के आईपीओ के 20 फ़ीसदी शेयरों के लिए विदेशी निवेशों के अप्लाई करने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि एलआईसी के पास 28 करोड़ पॉलिसी होल्डर्स है उसके पास 34 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड है आईपीओ से पहले एलआईसी ने नतीजे जारी किए हैं चलिए इस पर भी नजर डालते हैं कारोबारी साल 2022 में एलआईसी के नए पॉलिसी के प्रीमियम में 7.92 फ़ीसदी का उछाल पाया गया है कारोबारी साल 2022 में एलआईसी के नए प्रीमियम पॉलिसी के जरिए 1,98,760 करोड रुपए जुटाए जबकि कारोबारी साल 2021 में नए प्रीमियम पॉलिसी के जरिए 1,84,175 करोड रुपए जुटाए थे।
नेशनल खेलने और गोल्ड जितने वाले BOXER की ये हालत होगी कोई नहीं सोचा था Bharat Ek Nayi Soch
Israel में भी Release होगी Film “The Kashmir Files”, Vivek Agnihotri ने Tweet कर जाहिर की खुशी
कारोबारी साल 2022 में नई पॉलिसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 63.25 फ़ीसदी रही थी जबकि 37 फ़ीसदी में बाकी सभी इंश्योरेंस कंपनियां हैं। कारोबारी साल 2022 में एलआईसी ने 21,718,695 पॉलिसीज बेची।
LIC IPO के इन आंकड़ों से साबित होता है कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है देश के 60 फ़ीसदी से ज्यादा इंश्योरेंस मार्केट पर एलआईसी का कब्जा है। एलआईसी को लेकर अनुमान है कि यह लिस्टिंग के बाद मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन सकती है।