Amit Shah: एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी के पैनलों के बीच बैठे सांप को पकड़ लिया हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि यह सांप‘चेकर्ड कीलबैक’ (Checkered Keelback) प्रजाति का था।
केंद्रीय होम मिनिस्टर अमित शाह के आवास पर बृहस्पतिवार को एक सांप दिखाई दिया। पांच फुट लंबे चेकर्ड कीलबैक सांप को सामान्य तौर पर एशियाई जल सर्प यानी पानी वाला सांपकहा जाता है। गृह मंत्री के आवास पर पाया गया यह ‘चेकर्ड कीलबैक’ प्रजाति का सांप था।
इस पोस्ट में
इस सांप को गृहमंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने चौकीदार के कमरे के नजदीक देखा,जिसके बाद गैर सरकारी संस्था ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एनजीओं की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को पकड़ा और अपने साथ ले गये।
गृह मंत्रीआवास पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि जब उन्होंने सांप को देखा तो वे काफी डर गये।इसके तुरंत बाद वाइल्डलाइफ एसओएस(एनजीओ) को इसके हेल्पलाइन नंबर 9871963535 पर सूचना दी गई। एनजीओ के सदस्य का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सांप को देखकर वहां के सुरक्षाकर्मी काफी डर गए। चौकीदार के कमरे के पास सांप को देखने के बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस एनजीओ को सूचित किया।
ज्यादा खा लिए हैं,तो यह पीजिए,सब हजम हो जाएगा
Anand Mahindra को पसंद आई फ्री में बिजली देने वाली मशीन, छत पर लगाने का लोगों को दिया सुझाव
चेकर कीलबैक सांप अधिकतर झीलों, नदियों और तालाबों, नालियों, कृषि भूमि, कुओं आदि जैसे जलीय जगहों पर पाए जाते हैं।सापों की इस प्रजाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की दूसरी अनुसूची के तहत संरक्षित करने का प्रावधान है। वन्यजीव एसओएस के co फाउंडर और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि हम केंद्रीय गृह मंत्री के आवास में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों के बहुत आभारी हैं। यह उनकी ओर से सांप के प्रति उच्च स्तर की करुणा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सांप को देखकर लोग अधिकतर उनको मार डालते हैं, लेकिन यहां के स्टाफ ने हमें सूचित कर दूसरों लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून के मौसम में दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से 70 से अधिक सांपों को सुरक्षित बचाया गया है।