Categories: जुर्म

13 साल की नाबालिक लड़की के साथ 9 लोगों ने तीन बार किया सामूहिक दुष्कर्म

Published by

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में इंसानियत को शर्मसार करने बाली और आत्मा को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ 9 लोगों ने तीन बार सामूहिक दुष्कर्म किया। बताया गया है कि लड़की के पिता दूसरे शहर में काम करते हैं मां घर पर ही काम करती है।

13 साल की लड़की बाजार गई हुई थी तो किसी पहचान बाले व्यक्ति ने उसे अपने बातों में फंसाकर बहला-फुसलाकर वहां से ले गया। और उसके साथ एक घिनौना अपराध किया। बताया गया है कि पहले जान पहचान के व्यक्ति ने और उसके दोस्त ने बलात्कार किया इसके बाद जिस से भी उस लड़की ने सहायता मांगी प्रत्येक ने उसका फायदा उठाया।

9 आरोपियों में से सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 2 आरोपी फरार हैं। सवाल यह उठता है कि क्या हमारी कानून व्यवस्था है क्या सरकार है जिसका अपराधियों को कोई भी डर नहीं है। क्यूं अपराधियों के लिए कोई सख्त कानून नहीं बनाए जाते।

Recent Posts