Categories: Viral

100 years old lobster: इस शख्स को समुद्र में मिली विशालकाय झींगा मछली; किया 100 साल उम्र होने का दावा

Published by
100 years old lobster

100 years old lobster: समुद्री जीवों का भी अपना संसार है । जिस तरह से स्थल पर जीवन है और एक संसार है ठीक वैसे ही पृथ्वी के करीब 72 प्रतिशत हिस्से में मौजूद सामुद्रिक जल में भी एक दुनिया निवास करती है जिसे सामुद्रिक जीवन कहा जाता है । समुद्री जल के अथाह गहराइयों में समुद्री जीवों का अस्तित्व न सिर्फ कायम है बल्कि उनकी पूरी दुनिया बसी हुई है । इसी दुनिया मे कई तरह के जल- जीव निवास करते हैं ।

गोताखोरों से लेकर मछुआरों तक ने इस सामुद्रिक जीवन को देखा है । ऐसे ही एक मछुआरे ने हाल ही में समुद्र में फिशिंग करते हुए एक ऐसी मछली को पकड़ा जो सामान्य मछली नहीं थी बल्कि अति दुर्लभ मछली थी । इस मछुआरे ने मछली की उम्र 100 साल (100 years old lobster) होने का दावा किया है ।

संयुक्त राज्य अमेरिका का रहने वाला है मछुआरा

100 years old lobster

संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले मछुआरे जैकब नोल्स ने इस विशालकाय झींगा मछली को पकड़ा है जिसकी उम्र वह 100 साल बता रहे हैं । वीडियो में दिख रही झींगा मछली की उम्र कितनी भी हो किंतु इतनी बड़ी झींगा मछली कम ही देखने को मिलती हैं । जैकब नोल्स जो कि मछुआरे हैं और पिछली 5 पीढ़ियों से मछलियां पकड़ते आ रहे हैं वह बताते हैं कि इतनी बड़ी झींगा मछली उन्होंने पहली बार पकड़ी है ।

वह आगे कहते हैं कि इस मछली की उम्र 100 साल की हो सकती है । वह अनुमान लगाते हुए कहते हैं कि शायद इस झींगा मछली को उनके पूर्वजों ने भी देखा होगा । बता दें कि जैकब नोल्स एक प्रोफेशनल मछुआरे हैं और यह उनका खानदानी पेशा है । उनकी पांच पीढ़ियों ने समुद्र में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बिताया है । जैकब नोल्स भी अब अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं । उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर सैकड़ों फ़ोटो और वीडियो मछलियों और सामुद्रिक गतिविधियों से जुड़े हुए अपलोड हैं ।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर जैकब नोल्स नाम के यूजर ने इस झींगा मछली का वीडियो शेयर किया है । जिस झींगा मछली को वीडियो में एक बोट के ऊपर खड़े जैकब नोल्स पकड़े हुए हैं वह कोई आम झींगा मछली नहीं है बल्कि उनसे कई गुना बड़ी है ।

100 years old lobster

उन्होंने वीडियो का क्लिप साझा करते हुए कहा कि यह सम्भवतः अब तक की देखी गयी सबसे विशालकाय झींगा मछली है । उन्होंने इसके अलावा कई चौंकाने वाले दावे भी किये ।

विशिष्ट आकार की है ये झींगा मछली

100 years old lobster

अमेरिका के पेशेवर मछुआरे जैकब नोल्स ने हाथ मे उठाये इस विशालकाय झींगा मछली की विशिष्टताएं बताते हुए कहा कि यह पकड़ में इसलिए आ सकी क्योंकि इसके पंजे छोटे हैं । वह इसका कारण बताते हुए कहते हैं कि सम्भवतः अपने लंबे जीवन मे इसने शुरुआती पंजो को खो दिया होगा जिसकी वजह से अब इसके नए पंजे उग रहे हैं ।

नोल्स आगे कहते हैं कि इस विशालकाय झींगा मछली का शरीर और इसके पंजे मेल नहीं खाते । हालांकि जितना बड़ा शरीर इस मछली का है वह काफी प्रभावशाली है । नोल्स इस झींगा मछली को खूबसूरत बताते हैं ।

एक पैर पर चलकर स्कूल जाने वाली सीमा के घर में ये क्या मिला, उसका घर देखिए

देश में कब से फर्राटे भरेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने बताई डेट

‘जाओ.. कुछ बच्चे पैदा करो’ कहते हुए वापस पानी मे छोड़ दिया

100 years old lobster

फिशरमैन जैकब नोल्स ने लॉबस्टर( झींगा) की विशेषताएं बताते हुए कहा कि उम्रदराज होने के नाते इस मछली का बुढ़ापा आ गया है और इसके पंजो के नाखून झर गए हैं हालांकि यह तब भी स्वस्थ हैं और इसकी पूंछ अब भी मेरे हाथों के आकार की है । जैकब नोल्स ने इस दुर्लभ झींगा मछली को हालांकि थोड़ी ही देर बाद समुद्र के अथाह जल में वापस छोड़ दिया । पानी मे छोड़ने से पहले उन्होंने इसके पंजो पर थोड़ा सा खाना लगाया और ये कहते हुए कि जाओ स्वस्थ रहो और अभी और बच्चे पैदा करो ।

Recent Posts