लगातार आठवें महीने जीएसटी द्वारा उसूला गया कर एक लाख करोड़ के पार..

Published by

गुड्स एंड सर्विस टैक्स के बारे में आप सभी जानते होंगे परंतु क्या आपको यह पता है कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स के माध्यम से सरकार को कितनी आय प्राप्त होती है,अगर नहीं तो मैं आज आपको पिछले 8 महीने का पूरा रिकॉर्ड आपके सामने पेश करने वाला हूं, जिससे आप यह अंदाजा लगा सकेंगे कि सरकार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स अर्थात जीएसटी के माध्यम से कितना धन प्राप्त होता है।

क्या था जुलाई 2021 का आंकड़ा

सबसे पहले बात करते हैं जुलाई 2021 की तो आपको बता दें कि जुलाई 2021 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स के द्वारा सरकार को कुल 116393 करोड का धन प्राप्त हुआ था, जिसमें अगस्त में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई।

अगस्त 2021 में कहां तक पहुंचा ग्राफ…

अब अगर बात अगस्त 2021 की करें तो आपको बता दें कि अगस्त 2021 में जुलाई की अपेक्षा अधिक जीएसटी संग्रह हुई थी,आंकड़ों की बात करें तो इस महीने कुल 120020 करोड़ रुपए की जीएसटी संग्रहित की गई थी, जिसमें सितंबर के महीने में थोड़ा सा गिरावट दर्ज हुई थी।

सितंबर 2021 में क्या रहा आंकड़ा

अब जरा सा नजर 2021 के सितंबर महीने पर डालते हैं सितंबर महीने में जस्टिस 15 जुलाई से तो अधिक परंतु अगस्त की अपेक्षा थोड़ा कम रहा आंकड़ों के तौर पर आपको बता दें कि सितंबर में सरकार को कुल 117010 करोड़ जीएसटी के तौर पर प्राप्त हुई

अक्टूबर में बढ़ता दिखा ग्राफ़

अक्टूबर 2021 को गुड्स एंड सर्विस टैक्स का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ता हुआ नजर आया और इस महीने सरकार को कुल 130127 करोड रुपए जीएसटी के तौर पर प्राप्त हुए।

नवंबर में भी हुई बढ़त

दो नवंबर का महीना भी गुड्स एंड सर्विस टैक्स के संग्रह के लिहाज से काफी बेहतर रहा क्योंकि इस माह में भी रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी संग्रहित करी गई आंकड़ों की बात करें ,तो इस माह कुल 131526 करोड़ की जीएसटी संग्रहित करी गई।

दिसंबर में नहीं दिखे सार्थक परिणाम

दिसंबर 2021 में वस्तु एवं सेवा कर की मात्रा थोड़ा सा निराशाजनक रही आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में अपेक्षाकृत कम मात्रा में जीएसटी सहित हो सके इस महीने में कुल 129780 करोड़ ही ही इकट्ठा हो सकी।

जनवरी में दर्ज हुआ रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा

जनवरी 2022 गुड्स एंड सर्विस टैक्स की मात्रा अप्रत्याशित रूप से बढ़ती दिखे इस महीने में अन्य अपेक्षाकृत पिछले महीनों से कहीं अधिक एकत्रित की गई आंकड़ों की बात करें तो इस माह कुल 140986 करोड़ एवं सेवा कर एकत्रित हुआ।

फरवरी में फिर से गिरा थोड़ा सा ग्राफ

फरवरी 2022 में जीएसटी वसूली में थोड़ा सा गिरावट दर्ज की गई लेकिन फिर भी यह एक लाख करोड़ के बाद ही रहा आपको बता दें कि फरवरी में कुल 135026 करोड़ की गई।

Share
Published by

Recent Posts