उत्तर भारत की बात करे तो अभी काफी दिनों से ठंड का कहर जारी है| लोगो को आशा होगी की उन्हे आने वाले दिनों शायद कुछ राहत मिल जाए लेकिन मौसम विभाग की माने तो वहा अभी राहत मिलने वाली नही है |
इस पोस्ट में
मौसम विभाग ने कुछ इलाको मे शीतलहर का अनुमान जताया है , वही दिल्ली के न्यूनतम तापमान मे भी गिरावट आने का अनुमान है |
पहाड़ों मे लगातार बिर्फबरी जारी है जिसका सीधा असर मैदानी इलाको और आस पास के इलाको जैसे दिल्ली आदि मे होगा|
भारी कोहरे के कारण सूर्य देवता के भी दर्शन दुर्लभ हो गया है,जिसने लोगो की मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ दी है|इसी वजह से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की अभी लोगो को ठंड से राहत नही मिलेगी |
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों मे पंजाब, हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़ और पंचिम उत्तर प्रदेश मे भारी कोहरे के आसार है |
अगर शीत लहर की बात करे तो 25 से 27 जनवरी तक उसके आने संभावना है जिससे लोगो की मुश्किल और भी ज्यादा बद सकती है,वही अगर बात करें बारिश की तो वह भी लगातार हो रही है जिसने लोगो की परेशानियों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है |
आपको बता दें कि दिल्ली मे जनवरी मे बारिश ने पिछले 127 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसका असर आस पास के इलाकों मे होगा और इससे अभी जन जीवन और मुश्किल में पड़ने वाला है।