Categories: News

( सास की साजिश ) सास ने बहू को कोरोना संक्रमित करने के लिए गले से लगाया।

Published by
बहू ने बताया कि जब उनकी सास कोरोना संक्रमित हो गई तो उन्हें आइसोलेशन मे रखा गया और मैं उनसे लगातार दूरी बनाकर चल रही थी इस बात से वह नाराज हो गई है और उन्होंने मुझे यह कहते हुए गले लगा लिया कि तुम्हें भी संक्रमित होना चाहिए।

सास की साजिश महिला ने अपनी बहु को जबरदस्ती गले लगाकर कोरोना संक्रमित किया :-

सास की साजिश तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना का अजीबो गरीब के सामने आया है संक्रमित महिला ने अपनी बहु को जबरदस्ती गले लगाया और कहा कि जब मैं संक्रमित हूं तो तुम्हें भी संक्रमित होना चाहिए बहू को कोरोना का संक्रमण हो गया तो उसकी बहन उसे अपने घर पर ले गई और बहू का इलाज चल रहा है बहू का पति 6 महीने से ट्रैक्टर ड्राइविंग का काम करता है।

सास कोरोना संक्रमित हुई तो उन्हें उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया और सास को निश्चित जगह पर निश्चित बर्तनों में खाना पीना दिया जाने लगा। पोते -पोतियो को भी सास के पास जाने से रोक दिया गया 1 मीटर की दूरी रखी जाने लगी इससे सास नाराज हो गई और संक्रमित सास ने जबरदस्ती अपनी बहू को गले लगाकर बहू को संक्रमित कर दिया।

क्लिक करे :- BJP की सातवीं वर्षगाठ पर बीजेपी विधायकों ने किया भद्दा मजाक

अपनी सास से संक्रमित हुए 20 वर्षीय महिला ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि –

” मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि तुम्हें भी कोरोना इनफेक्शन होना चाहिए। क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो”।

( सास की साजिश ) सभी के बदले रवैए को देखकर परेशान थी महिला :–

सास की साजिश हमारे देश में सास बहू की लड़ाई तो एक आम बात है कभी सास बहू पर भारी होती है और कभी बहू सास पर भारी होती है। तो सब पर रौब जमाने वाली सास को एक कमरे में बंद कर दिया जाए और उन्हें अलग खाना दिया जाए किसी से मिलने ना दिया जाए और दूर रहा जाए इससे रॉब जमाने वाली सास के अहम पर चोट लग रही थी । इससे महिला ने अपनी बहू को कोरोना संक्रमित करने का कदम उठाया।

Recent Posts