पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम, आम जनता में त्राहिमाम ।

Published by
आम आदमी पर महंगाई का बोझ

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम नौकरियाँ नहींं, महंगाई का सामना कैसे करें :-

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लॉकडाउन के समय में लोगों की नौकरियां छिन गयी। कमाई का जरिया नहीं बचा और युवा शक्ति जगह जगह मजदूरी तलाशती और खाक छानती फिर रही है। यह है हमारे देश के आम नागरिक की वास्तविकता कोरोना काल में नौकरी भी चली गई है और रोजगार मिलने की भविष्य में कोई आसार भी नहीं दिख रहे हैं और अपनों के लिए भी कुछ करना है लेकिन  महंगाई इतनी बढ़ रही है कि लोग दो वक्त का खाना भी सोच समझकर खा रहे हैं कि कुछ ज्यादा खर्चा ना हो जाए।

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार

क्लिक करे :- एक ऐसा गांव जहां एक साल से बिजली नहीं आई है और आ रहा है कई हजारों का बिल , Bharat ek nayi soch

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से जनता परेशान :-

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पेट्रोल डीजल 100 के पार हो गया है। मई से अब तक डीजल पेट्रोल के दाम में 23 बार वृद्धि हो चुकी है मध्यप्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 106.2 5 ,भोपाल में 104 और इंदौर में ₹104 प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल  मिल रहा है। बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम कांग्रेस जगह जगह प्रदर्शन कर रही है लेकिन यह खबर मीडिया चैनलों से गायब है।

क्लिक करे :- मंजर भोपाली कौन है ? और वह सुर्खियों में क्यों है ?

कांग्रेस पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन कर रही है लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में भी पेट्रोल डीजल के दाम अधिक हुए हैं लेकिन वहां की कोई चर्चा नहीं कर रहा है। जब कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों से एनडीटीवी के पत्रकार ने पूछा तो उनके पास भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं था की डीजल पेट्रोल इतना महंगा क्यों दिया जा रहा है।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपना टैक्स कम करें जिससे आम जनता को राहत मिले लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि सरकार का कहना है कि अब सरकारी खजाना खत्म हो रहा है जिससे डीजल पेट्रोल पर लगे टैक्स को कम नहीं किया जा सकता। लॉकडाउन में सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाया गया है क्योंकि सरकार पर बहुत अधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है लेकिन इससे आर्थिक मंदी के समय सरकार को Central Vista project और  चुनाव में अनाप-शनाप खर्चा करने से क्या अर्थव्यवस्था पर कोई दबाव नहीं पड़ता।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम महंगाई की चक्की में पिसता आम आदमी :-

देश में कोई आपदा आए और नोटबंदी ,जीएसटी जैसे नई योजनाओं का एक्सपेरिमेंट करना हो तो middle-class आम आदमी पर सब कुछ थोप दिया जाता है । आम जनता का क्या है वह कहीं की भी नहीं रही । मोदी जी ने एक ऑप्शन दिया था कि पकौड़ा बेचो लेकिन अब तो पकौड़ा भी नहीं बेच सकते क्योंकि अब तो सरसों का तेल भी महंगा हो गया है अब तो केवल सब्जियां उबाल कर खाने की आदत डालनी पड़ेगी । यह है महंगाई उपहार मोदी जी ने जो देश के आम आदमी को दिया है इस उपहार को जनता भूलेगी नहीं।

Recent Posts