पुणे की सैनिटाइजर फैक्ट्री में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि आग की लपटें फैक्ट्री के ऊपर तक निकल गए थे चारों तरफ धुआं ही धुँआ फैला हुआ था लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पैकिंग का काम चल रहा था तो स्पार्किंग हुई और आग लग गई । केमिकल के कारण इतना धुआं उठा कि वहां काम कर रहे लोगों को सही दिशा का पता नहीं चला की बचने के लिए भागना किस दिशा में है। धुयें के कारण दृश्यता कम हो जाने के कारण बाहर नहीं निकल सके और मौत हो गई।
हादसे में 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और 18 लोगों की जान चली गई। 18 मृत लोगों में 15 महिलाएं शामिल हैं । यह मजदूर फैक्ट्री में काम करने वाले हैं तो जाहिर सी बात है कि गरीब परिवार से होंगे महिलाओं के छोटे बड़े बच्चे भी होंगे सरकार को इन मजदूरों के बच्चों के पालन पोषण को मुआवजा देना चाहिए।