Categories: News

पुणे की सैनिटाइजर फैक्ट्री में आग लगी  ? 18 लोगों की मौत की खबर।

Published by
फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुआं

  पुणे की सैनिटाइजर फैक्ट्री में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि आग की लपटें फैक्ट्री के ऊपर तक निकल गए थे चारों तरफ धुआं ही धुँआ फैला हुआ था लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पैकिंग का काम चल रहा था तो  स्पार्किंग हुई और आग लग गई  । केमिकल के कारण इतना धुआं उठा कि वहां काम कर रहे लोगों को सही दिशा का पता नहीं चला की बचने के लिए भागना किस दिशा में है। धुयें के कारण दृश्यता कम हो जाने  के कारण बाहर नहीं निकल सके और मौत हो गई।

फैक्ट्री में लगी आग

हादसे में 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और 18 लोगों की जान चली गई। 18 मृत लोगों में  15 महिलाएं शामिल हैं । यह मजदूर फैक्ट्री में काम करने वाले हैं तो जाहिर सी बात है कि गरीब परिवार से होंगे महिलाओं के छोटे बड़े बच्चे भी होंगे सरकार को इन मजदूरों के बच्चों के पालन पोषण को मुआवजा देना चाहिए।

Share
Published by

Recent Posts